घटिया सामग्री से बनाया जा रहा है लैंपस भवन

विभाग की लापरवाही से संवेदक द्वारा घटिया भवन का हो रहा निर्माण

By SANJEET KUMAR | May 28, 2025 12:12 AM
feature

बोआरीजोर प्रखंड के बाघमारा बोआरीजोर एवं दलदली गोपालपुर गांव में सहकारिता विभाग द्वारा किसान का अनाज खरीद कर रखने के लिए लाखों रुपये की लागत से लैंपस केंद्र बनाया जा रहा है. इसमें संवेदक की मनमानी चरम सीमा पर है. घटिया ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा है. घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर ईंट को जोड़ा जा रहा है. मकान बनते ही दरार आना भी शुरू हो चुका है. जिला परिषद सदस्य रामजी साह ने बताया कि विभाग की लापरवाही से संवेदक द्वारा घटिया भवन का निर्माण हो रहा है. संवेदक खुद से भवन निर्माण कार्य नहीं कर दूसरे से कार्य कर रहा है. इससे भवन निर्माण मैं काफी अनियमितता हो रही है. जिला सहकारिता पदाधिकारी विजय नाग ने कहा कि भवन निर्माण की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version