प्रधानमंत्री आवास योजना में 89112 रुपये की फर्जी निकासी का मामला उजागर

जनसुनवाई के दौरान सदस्यों ने पंचायत सचिव पर लगाया 82450 रुपये जुर्माना

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 11:46 PM
an image

प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर ग्रामीणों का सामाजिक अंकेक्षण के तहत प्रखंड क्षेत्र के राहा पंचायत का पंचायत भवन में एक दिवसीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अंकेक्षण टीम के सदस्य चंद्रशेखर साह ने बताया कि राहा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 434 आवास का निर्माण कराया गया है. इसमें 122 आवास योजना के लाभुकों को मनरेगा के तहत दी जाने वाली मजदूरी राशि 488704 रुपये भुगतान नहीं किया गया है. सुनवाई के दौरान लाभुकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में मजदूरी की राशि को पंचायत सचिव और रोजगार सेवक मिलकर फर्जी तरीके से दूसरे के खाते में भुगतान कर सरकारी राशि का बंदर बांट कर लिया गया है. इसमें लाभुक बीबी जुलेखा एवं खेसारी लाभुक का 89112 रुपये फर्जी तरीके से निकासी की गयी है. प्रधानमंत्री आवास योजना के 59 लाभुकों को एलपीजी गैस का कनेक्शन और 60 लाभुकों को शौचालय नहीं मिलने का आरोप लगाया है. अंकेक्षण टीम के सभी सदस्यों ने पंचायत सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि निर्मित प्रधानमंत्री आवास दिखाने में कोई सहयोग नहीं किया, ताकि जांच दल द्वारा गलत चीजों का पर्दाफाश नहीं किया जा सके. इसके चलते अंकेक्षण टीम ने 434 प्रधानमंत्री आवास योजना में से 122 आवास का ही निरीक्षण किया. अंकेक्षण टीम ने पंचायत क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा आवास नहीं दिखाना एवं सहयोग नहीं करने के आवाज में 434 आवास योजना का प्रतीक आवास ₹100 करके 43400 जुर्माना लगाया गया. अंकेक्षण टीम द्वारा कर्मी पर कुल मिलाकर 82450 जुर्माना एवं 89112 रुपये की रिकवरी की गयी. मौके पर मुखिया सुशीला देवी, अंकेशन टीम के सदस्य गौतम कुमार, निलेश कुमार ठाकुर, गोपाल कुमार, निकेश राय, रीतलाल साह पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version