कांग्रेस प्रदेश सचिव ने पोड़ैयाहाट के दर्जनों गांवों का किया दौरा

बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं बीच किया मंथन, कार्यकर्ताओं से कहा विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस की हर हाल में होगी जीत

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 11:56 PM
an image

विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी नेताओं का चुनावी दौरा आरंभ हो गया है. अपने क्षेत्र के लोगों से मिलकर चुनाव की रणनीति पर चर्चा भी तेज हो गयी है. इस क्रम में प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं गोड्डा देवघर के वरीय नेता अवधेश प्रजापति पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र में अपनी गतिविधि तेज करते हुए कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आनेवाले चुनाव को लेकर रणनीति बनायी है. इस क्रम में श्री प्रजापति पोड़ैयाहाट के दांड़े, लता, बांझी के साथ साथ सरैयाहाट प्रखंड के बनियारा, गोराडीह, मंडलडीह ,मरकुंडा, ककनी, बनहोती आदि गांव के दर्जनों कार्यकर्ताओं से मिले. श्री प्रजापति के साथ प्रदेश सचिव अशोक सिंह एवं सरैयाहाट के नेता दिनेश दास, नीमचन मंडल, अनिल यादव, मुकेश शर्मा, विजय मरांडी आदि शामिल थे. श्री प्रजापति ने इस दौरान कार्यकर्ताओं के घर जाकर पहले उनके परिजनों से आशीर्वाद लिया. कहा कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है. पार्टी आने वाले समय में पोड़ैयाहाट को हर हाल में जीतेगी. भाजपा हर हाल में यहां हारेगी. कार्यकर्ताओं के द्वारा यह पूछे जाने पर कि वो चुनाव लड़ेंगे, इस पर श्री प्रजापति ने जवाब दिया कि सामान्य सिपाही की तरह विगत 20 वर्षो से एवं हर लोक सभा चुनाव के वक्त भी जोरदार तरीके से काम कर रहे है. पार्टी अगर चाहेगी तो वो पीछे भी नहीं है. फिलहाल कार्यकर्ताओं एवं लोगों से मिलकर संगठन को मजबूत बनाने में लगे है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version