महागामा के ऊर्जानगर राजेंद्र स्टेडियम में बीती रात आरएसएस द्वारा शरद पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वयंसेवकों के बीच विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया, खेल के पश्चात एकल गीत, सामूहिक गीत, सुभाषित, अमृत वचन व बौद्धिक का कार्यक्रम हुआ. प्रार्थना के पश्चात सभी ने सामूहिक रूप से खीर प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान मुख्य बौद्धिककर्ता जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख शुभेंदु शेखर ने शरद पूर्णिमा के बारे में पौराणिक, वैज्ञानिक व ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज चंद्रमा से अमृत की वर्षा होती है. इसे खुले में रखे हुए खीर में संग्रहित कर लेते हैं, इसके बाद प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं. शरद पूर्णिमा महोत्सव अपने समाज को संगठित, उत्साहित व जागृत करने का माध्यम भी है. आरएसएस के खंड कार्यवाह रितिक कुमार, रमेंद्र भारती, दीपक कुमार के अलावा सभी अनुसांगिक संगठन व भाजपा के कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें