राजमहल कोल परियोजना के तालझारी, बसडीहा, लोहांडिया, डीप माइंस क्षेत्र, बीएलएस साइड के साथ-साथ हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र का निरीक्षण इसीएल के तकनीकी निर्देशक नीलाद्री राय ने किया. इस दौरान उन्होंने सभी खनन क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण करते हुए कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखकर कोयले का उत्पादन एवं डिस्पैच करें. राजमहल परियोजना एवं हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र में 17 मिलियन टन कोयला का उत्पादन करना है. अपने लक्ष्य को परियोजना सभी के सहयोग से अवश्य पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि इसीएल का कोयला उत्पादन राजमहल परियोजना पर अत्यधिक निर्भर रहता है. यह परियोजना बड़ी परियोजना है. निर्देशक ने हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में प्राइवेट कंपनी मोंटे कार्लो कार्य करती है. कंपनी प्रबंध को निर्देश देते हुए कहा कि खनन क्षेत्र का विस्तार के साथ-साथ सुरक्षा पर अवश्य ध्यान दे.
संबंधित खबर
और खबरें