तीसरे दिन समाप्त हुआ साइक्लोन डाना का असर

ठाकुरगंगटी व महागामा में धान की फसल गिरने से किसान की बढ़ी परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 11:33 PM
feature

गोड्डा, ठाकुरगंगटी. जिले में बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान डाना का असर तीसरे दिन रविवार को खत्म हो गया. तीसरे दिन सुबह से धूप छांव की स्थिति बनी रही. बारिश नहीं होने से लोगों व किसानों ने राहत की सांस ली है. सोमवार से मौसम साफ रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक रजनीश राजेश ने बताया कि आनेवाले तीन-चार दिनों तक मौसम सामान्यत: शुष्क ही रहेगा. शनिवार तक गोड्डा में बारिश हुई थी. दो दिनों के अंदर कुल 22 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गयी थी. मालूम हो कि बारिश के साथ तेज हवा चलने से धान की फसल को नुकसान पहुंचा है. खेतों में धान फसल गिर जाने से धान को नुकसान पहुंचा है. कटे धान को कच्चे काट कर किसानों को मवेशी को खिलाना पड़ सकता है. इस कारण खेती की लागत भी नहीं निकल पायेगी. हालांकि बारिश होने से फूटने वाले धान को फिर से खेतों में नमी आ गयी है. पटवन की समस्या नहीं रहेगी. साथ ही जिनका धान फुट गया है, उसको दिक्कत हो गयी है. साथ में तेज हवा के कारण कई एक जगह के धान गिर भी गये. जिससे काफी नुकसान झेलना पड़ा. इधर, ठाकुरगंगटी प्रखंड में झमाझम बारिश से खेतों में लगे धान के पौधे जमीन पर गिर पड़े. धान के पौधे गिर जाने से किसानों को परेशानी हुई है. खेतों में लगी धान के फसल को देख जिस तरह किसान खुश थे. वहीं साइक्लोन की तूफान ने किसानों को रुला कर रख दिया है. किसान पंकज यादव, डब्लू यादव, राहुल कुमार झा, सुभाष मंडल, सीताराम मंडल, मुनेश्वर प्रसाद मंडल ने बताया कि काफी मेहनत कर धान की खेती की गयी थी. अच्छी पैदावार की उम्मीद हम किसानों को थी. पर तेज हवा के कारण धान की फसल गिर गयी. इससे क्षेत्र के कई किसानों को नुकसान उठाना पड़ गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version