चतरा से रघुनाथपुर तक फोरलेन सड़क निर्माण का शिलान्यास

इंजीनियरिंग कॉलेज के सत्र आरंभ और मेडिकल कॉलेज की घोषणा

By SANJEET KUMAR | July 7, 2025 11:35 PM
feature

पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत चतरा से रघुनाथपुर तक पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत बनने वाली फोरलेन सड़क का विधिवत शिलान्यास विधायक प्रदीप यादव ने किया. यह सड़क इंजीनियरिंग कॉलेज होते हुए लगभग 10 किलोमीटर लंबी होगी. इस अवसर पर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि यह सड़क वर्षों पुरानी जन मांग थी, जिसे जनता के आशीर्वाद और सतत प्रयासों से अब पूरा किया जा रहा है. आगामी आठ माह के भीतर यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी. उन्होंने बताया कि चतरा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में आगामी सत्र से तीन फैकल्टी में पढ़ाई शुरू की जाएगी, जिसके लिए काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. कॉलेज में प्रिंसिपल और प्रोफेसरों की नियुक्ति भी शीघ्र की जाएगी. इस संदर्भ में उन्होंने संबंधित विभाग के मंत्री से भी चर्चा की है. प्रदीप यादव ने आगे घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना भी की जाएगी, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च चिकित्सा शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे. मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में विधायक प्रतिनिधि अजय शर्मा, अजीत महात्मा, हरे कृष्णा मंडल, चमकलाल मंडल, बोलबम कुमार, पिंटू गुप्ता, जिप सदस्य चुंडा मरांडी, अर्जुन शाह, मुकेश मुर्मू, माइकल मुर्मू, अरुण शाह, गणेश शाह, उमेश भगत, मनोज यादव, अनिरुद्ध मंडल, मनोरंजन मंडल, शिवशंकर पांडे, हसन अंसारी, शैलेंद्र यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version