27 लाख की लागत से बनी पीसीसी सड़क पर आज भी ग्रामीणों को पांव गीला कर चलना मजबूरी
By SANJEET KUMAR | July 11, 2025 11:35 PM
पथरगामा प्रखंड के तरडीहा मुख्य मार्ग के मोड़ से मांछीटांड़ पंचायत अंतर्गत लसोतिया गांव जाने वाली मुख्य पीसीसी सड़क की हालत इन दिनों बेहद खराब हो चुकी है. बरसात के मौसम में यह सड़क पूरी तरह कीचड़ और गंदे पानी से भर जाती है, जिससे राहगीरों और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लसोतिया गांव में एनआरइपी गोड्डा और जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत ₹27 लाख 23 हजार 100 की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था, पर स्थिति यह है कि आज भी ग्रामीणों को नंगे पांव कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है.
नाला जाम, सड़क पर जमा है गंदा पानी
सड़क के किनारे नाला तो बनाया गया है, पर उस पर ढक्कन नहीं है और नाले की नियमित सफाई नहीं होने के कारण वह जाम हो चुका है. नाले का गंदा पानी अब सड़क पर बह रहा है और लगातार पानी जमा होने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है. ग्रामीणों को मलेरिया जैसी बीमारियों का भय सताने लगा है. सड़क की हालत इतनी दयनीय है कि दोपहिया और चारपहिया वाहनों का चलना तो दूर, पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया है. बरसात में यह सड़क छोटे तालाब का रूप ले लेती है. स्थानीय निवासी मिथलेश कुमार सिंह, अशोक कुमार, मुन्ना राय, शशि सौरव, रिंकू आदि ने बताया कि इस मार्ग से होकर मुसहरी टोला, कसियातरी और रमड़ो गांव तक आवागमन होता है. लेकिन वर्तमान में यह सड़क कच्चे रास्ते जैसी प्रतीत हो रही है. ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है. सड़क की मरम्मत, नाले की सफाई और ढक्कन लगवाना अब जरूरी हो गया है ताकि लोग सुरक्षित और साफ-सुथरे रास्ते से आवागमन कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .