दिवाली उत्सव पर कुंभकारों ने लगाये स्टॉल

चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बेहतरीन पहल

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 11:29 PM
feature

गाेड्डा में पहली बार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से धनतेरस व दिवाली को देखते हुए वोकल फोर लोकल मोड पर गोड्डा के कुंभकारों द्वारा बनाये गये मिट्टी के मूर्ति व दीये बेचने वालों के लिए स्टॉल की व्यवस्था की. इस दौरान फुटकर दुकानों के लिए मिट्टी की सामग्री बेचने वाले छोटे दुकानदारों के लिए कारगिल चौक पर स्टॉल लगाया गया. स्टॉल का उदघाटन संयुक्त रूप से नगर परिषद प्रबंधक रोहित कुमार वर्मा, चैंबर अध्यक्ष प्रीतम गाडिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. प्रबंधक श्री वर्मा ने कहा कि पहली बार ऐसा कार्यक्रम किया गया है. संस्था को सहयोग देने का भी वादा किया. कहा कि ट्रैफिक एवं यातायात में सुविधा मिलेगी. बताया कि सड़क पर फुटकर दुकानदारों द्वारा दुकान लगाने से भीड़ जमा हो जाने की वजह से आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. उपाध्यक्ष प्रितेश नंदन, सचिव मोहम्मद कामरान, सह सचिव मोहम्मद महताब आलम कहा कि निशुल्क छोटे फुटकर दुकानदारों को प्रोत्साहित करने के लिए स्टॉल लगाया गया है. कुल आठ स्टॉल लगाकर ऐसे व्यवसाय करने वालों को सहयोग किया है. इसमें पंडाल, दरी व लाइट की व्यवस्था भी की है, ताकि धूप से बचाव मिले. लोगों को दुकानों में आकर खरीदारी करने को कहा. ऑन लाइन खरीदारी में लोगों को लाभ के बदले हानि होने की बात की जानकारी दी. चैंबर के राहुल कुमार ने विधानसभा चुनाव को लेकर वोट की अपील कर ‘मम्मी पापा वोट दो’ का स्लोगन भी बैनर में लगाया. कार्यक्रम में सुधांशु ठाकुर, पीयूष प्रियदर्शी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version