माैसम का मिजाज बदलने से किसानों को मिल रहा है लाभ

मूंग व सब्जी की खेती करके रबी फसल के नुकसान की भारपाई कर रहे किसान

By SANJEET KUMAR | May 3, 2025 11:01 PM
an image

गोड्डा जिले में पिछले अप्रैल माह के प्रथम व अंतिम सप्ताह के अलावा मई माह के पहले सप्ताह लगातार वर्षा की वजह से जिले के किसानों को रबी फसल में नुकसान झेलना पड़ रहा है. वर्षा की वजह से गेंहू के साथ दलहन एवं तिलहन की फसल को बड़ा नुकसान हुआ है. विभाग के मुताबिक जिले के किसानों को इस बार बेहतर फसल की उम्मीद थी. मगर बारिश ने उनके मनसूबे पर पानी फेर दिया. किसानों को जहां एक ओर रबी से नुकसान हुआ है, वहीं दूसरी तरफ मूंग व सब्जी की बेहतर खेती कर रहे हैं. लगातार बारिश ने इस फसल को लाभ ही लाभ दिया है. गोड्डा व आसपास के क्षेत्र में आज मूंग से खेत आच्छादित है.

किसानों ने लगाया था 13 हजार एकड़ में गेंहू

– बजरंगी कुमार राय, किसान

अपने खेत में करीब ढाई बीघे में मकई व सब्जी की खेती की है. फसल लहलहा रहा है. कई बार तो ऊपर वाले की मदद से सिंचाई हो गयी. खेत में पानी की वजह से फसल का उत्पादन बेहतर होगा.

– चुन्नी लाल राय, किसानB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version