मानसून आधारित खेती बना किसानों की मजबूरी, सिंचाई व्यवस्था के अभाव में किसान हर वर्ष भगवान भरोसे करते हैं खेती

हनवारा में प्रभात संवाद कार्यक्रम में किसानों ने सुनायी पीड़ा

By SANJEET KUMAR | July 13, 2025 11:19 PM
an image

प्रभात खबर की ओर से रविवार को हनवारा थाना क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रितेश कुमार के आवास के समीप प्रभात संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रीतेष कुमार ने की. इस संवाद में ‘मानसून आधारित खेती की वजह से किसानों को हो रही कठिनाई’ विषय पर विस्तार से चर्चा हुई. इस अवसर पर किसानों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और क्षेत्र की कृषि समस्याओं को मुखर रूप से सामने रखा. किसानों ने अपने संबोधन में बताया कि क्षेत्र की भूमि कृषि के लिए अत्यंत उपजाऊ है और यहां गेरूआ जैसी बड़ी और चौड़ी नदी बहती है, जो पूरे जिले की एक महत्वपूर्ण जलस्रोत मानी जाती है. बावजूद इसके, आज तक क्षेत्र में सिंचाई की समुचित व्यवस्था नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार कृषि विभाग और जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी गयी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है. ग्रामीण किसानों ने बताया कि हर वर्ष बारिश पर निर्भर रहकर खेती करना उनकी विवशता बन चुकी है. कभी बारिश समय पर नहीं होती, तो कभी जरूरत से ज्यादा हो जाती है, जिससे फसलें बर्बाद हो जाती हैं. सिंचाई के वैकल्पिक साधनों के अभाव में किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. किसानों ने सरकार से मांग की है कि गेरूआ नदी से स्थायी सिंचाई योजना बनाई जाए, ताकि वे मानसून पर निर्भरता से मुक्त होकर सुनिश्चित कृषि उत्पादन कर सकें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version