पथरगामा प्रखंड के बाराबांध उपस्वास्थ्य केंद्र के समीप स्थित लोहे के बिजली पोल से गुजरने वाले 33 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार में लगी चीनी मिट्टी की मल्या में से एक टूट जाने के कारण तार बिजली पोल से छू रहा है. यह बिजली पोल रामकुमार महतो के खेत के पास स्थित है. रामकुमार महतो, मदन महतो, प्रेमचंद महतो समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि पोल पर लगे तीन मल्याओं में से एक टूट गया है, जिससे हाईटेंशन तार पोल से स्पर्श कर रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि करंट लगने के डर से किसान अपने खेतों में नहीं जा पा रहे हैं, जबकि खेतों में पानी भरा हुआ है. पशुपालकों को भी मवेशी चराने के दौरान दुर्घटना का भय सता रहा है. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से इस गंभीर समस्या का तत्काल समाधान करते हुए मलिया की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें