हज यात्रा 2026 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू

31 जुलाई तक भरें ऑनलाइन फार्म

By SANJEET KUMAR | July 13, 2025 11:39 PM
an image

हज यात्रा 2026 में शामिल होने की इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए सुनहरा अवसर शुरू हो चुका है. 07 जुलाई से हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन (हज फॉर्म) भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है, जो 31 जुलाई 2025 तक चलेगी. यह जानकारी जिला हज समन्वयक मो. इब्राहिम अंसारी ने दी. उन्होंने बताया कि हज यात्रा से संबंधित समस्त जानकारी गोड्डा स्थित हज कार्यालय, चपरासी टोला से प्राप्त की जा सकती है. इच्छुक आवेदकों से आग्रह किया गया है कि वे समय पर अपने आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भरें, ताकि आगे की प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आये. मो. इब्राहिम अंसारी ने बताया कि हज आवेदन के लिए वैध पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, हालिया रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति, ब्लड ग्रुप की जानकारी, नॉमिनी का नाम, इमरजेंसी के लिए एक वैकल्पिक मोबाइल नंबर दस्तावेजों की आवश्यकता होगी. इन सभी दस्तावेजों के साथ इच्छुक आवेदक जिला हज कार्यालय, गोड्डा में संपर्क कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इसके लिए मोबाइल नंबर 76310 66200 / 92291 09676 संपर्क सूत्र भी जारी किया गया है. इच्छुक लोगों से आग्रह किया गया है कि वे अंतिम तिथि से पहले अपने दस्तावेज़ों के साथ आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर लें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version