पोड़ैयाहाट के गायत्री नगर में देर रात भीषण अगलगी, लाखों की क्षति

बीड़ी पत्ता गोदाम और टैंकर में लगी आग, लपटें दो मंजिला इमारत से भी ऊंची उठीं

By SANJEET KUMAR | July 25, 2025 9:12 PM
an image

पोड़ैयाहाट प्रखंड मुख्यालय स्थित पोड़ैयाहाट बाजार के बीचोंबीच स्थित गायत्री नगर में शुक्रवार देर रात भीषण आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गयी. घटना बीड़ी पत्ता के एक लाइसेंसी गोदाम और उसके पास खड़े एक टैंकर वाहन से जुड़ी है. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आस-पास के लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आये. कई किरायेदारों ने सिलेंडर तक घर से बाहर निकाल दिये. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गोदाम के मालिक कमल भगत ने बताया कि आग लगने से बीड़ी पत्ता के अलावा भवन निर्माण सामग्री और तेल टैंकर पूरी तरह जलकर राख हो गया है. नुकसान की राशि लाखों रुपये में बतायी जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गोदाम में खड़ा टैंकर किसी ज्वलनशील रसायन जैसे स्प्रिट, पेट्रोल या डीजलसे भरा हुआ था. आग लगने के बाद टैंकर भी चपेट में आ गया, जिससे लपटें और तेज हो गयी. बताया जा रहा है कि देर रात टैंकर से कुछ सामग्री ड्रम में अनलोड की जा रही थी, उसी दौरान यह हादसा हुआ. वहीं, गोदाम मालिक का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी, जबकि टैंकर उनके रिश्तेदार का है, जिसे वहां अस्थायी रूप से रखा गया था. लोग इस दावे को लेकर संदेह जता रहे हैं और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.

पुलिस जांच में जुटी, कई तथ्य अस्पष्ट

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल को मौके पर भेजा गया. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, तत्पश्चात आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

– विनय कुमार, थाना प्रभारीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version