फुटबॉल प्रतियोगिता में मेडी क्लीनिक कुरमा टीम ने जीती सीरीज

पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव के हाथों प्रथम पुरस्कार नकद 15 हजार रुपये

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 11:25 PM
an image

बसंतराय प्रखंड के कैथिया पंचायत अंतर्गत शाहपुर बेलडीहा गांव में यूनियन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच के मौके पर मुख्य अतिथि राजद के प्रधान महासचिव सह गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव उपस्थित रहे. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को मेडी क्लिनिक कुरमा बनाम बीएफसी महागामा के बीच खेला गया. 30 मिनट के इस खेल में मेडी क्लीनिक कुरमा ने बी एफ सी महगामा को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया. विजेता टीम को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव के हाथों प्रथम पुरस्कार नकद 15 हजार रुपये दिया गया. वहीं द्वितीय पुरस्कार उपविजेता टीम को जिप सदस्य एहतेशाम उल हक एवं प्रखंड प्रमुख अंजर अहमद के हाथों 10 हजार रुपये दिया गया. बताया कि प्रखंड क्षेत्र के अंतिम छोर पर अवस्थित शाहपुर गांव न सिर्फ खेलकूद के माध्यम से लोगों को एक सूत्र में बांधने का कार्य कर रहा है, बल्कि यहां बिहार एवं झारखंड के नामी-गिरामी सूफी संतों में से एक सैयद शगुना शाह रहमतुल्लाह का संदेश भी हिंदू मुस्लिम के दिलों को जोड़ने वाला रहा है. पूर्वजों से यह धरती राष्ट्रीय एकता, अखंडता, अमन और शांति का संदेश देता रहा है. श्री यादव ने गोड्डा विस के लिए कई योजनाओं को पूरा करने की बात कही. कहा कि सड़क सहित स्टेडियम का निर्माण उनकी पहल पर होगा. मौके पर मुखिया मो आलमगीर आलम, राजद नेता धनंजय यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो आलमगीर आलम, आयोजन समिति के रफी अमीन, मो खुसतर आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version