गोड्डा की टीम को हराकर रघुनाथपुर कस्तूरबा बनीं विजेता

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत गोड्डा कॉलेज मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 11:05 PM
an image

सड़क सुरक्षा के तहत गुरुवार को गोड्डा कॉलेज मैदान में गोड्डा कस्तूरबा व रघुनाथपुर कस्तूरबा की छात्राओं के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें रघुनाथपुर कस्तूरबा की टीम दो गोल से विजयी रही. वहीं उपविजेता के रूप में गोड्डा कस्तूरबा की खिलाड़ियों ने लगातार संघर्ष कर मुकाबले को रोमांचक बनाया. जबकि बालक वर्ग की प्रतियोगिता में महागामा गोविंदपुर की टीम विजेता रही. उपविजेता के रूप में गोड्डा की टीम शामिल थीं. कार्यक्रम के दौरान फुटबॉल संघ के सचिव अबुल कलाम आजाद ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए बताया कि प्रतियोगिता मुख्य रूप से जागरूकता को लेकर आयोजित की गयी है. इस कार्यक्रम को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी कंचन भुदौलिया ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह को लेकर बालिका फुटबॉल का क्रेज लोगों के बीच रहा है. कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा विद्यालय पोड़ैयाहाट की वार्डेन अनिता कुमारी तथा गोड्डा कस्तूरबा की वार्डेन पूजा भारती के साथ-साथ दोनों ही स्कूलों के स्पोर्ट्स टीचर पूजा कुमारी व राधिका कुमारी के साथ-साथ रेफरी के रूप में अनिल कुमार सोरेन एवं सहायक रेफरी सुनील सोरेन, सहायक रेफरी शफीक आलम व शंभु राई तथा चंद्र पंडित के अलावे कमेंटेटर की भूुमिका में अनिल कुमार सोरेन थे. बुसु के दीपक कुमार सिंह व नेहरू युवा केंद्र के कई साथी भी मौजूद रहे. प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने भाग लिया था.

पोड़ैयाहाट कस्तूरबा की छात्राओं ने दी बेहतर बैंड की प्रस्तुति

इंस्पेक्टर व महिला थानेदार ने कोचिंग संस्थानों में जाकर किया जागरूक

वहीं नगर थाना की पुलिस ने भी सड़क सुरक्षा को लेकर कैंपेन चलाया है. शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में जाकर स्कूल व कॉलेज के बच्चों को हरहाल में हेलमेट पहनकर बाइक आदि चलाने को कहा गया है. सुरक्षा के मानक का ख्याल रखे जाने को कहा गया है, ताकि कम से कम रोड एक्सीडेंट हो. बताया गया कि आये दिन सड़क दुर्घटना में मौत हो रही है. इस पर गंभीर होने को कहा गया है. इस दौरान महिला पुलिस पदाधिकारी गुलाब किस्पोट्टा, एसआइ भोलानाथ दास, गौरव कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version