मो सादिक अहमद ने जिले में छठा स्थान प्राप्त किया है. वह नव प्रभात मिशन स्कूल का छात्र है. हालांकि सादिक का परीक्षा फार्म पथरगामा के जनजातीय उच्च विद्यालय से भरा गया था. इसलिए सादिक पथरगामा का टॉपर है. मिली जानकारी के अनुसार सादिक अहमद को 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. विद्यालय के निदेशक प्रेम नंदन मंडल ने सादिक की सफलता पर प्रसन्नता जतायी है. कहा कि सादिक जिले का शान है और उसके रिजल्ट पर काफी खुशी मिली है. सादिक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षक और विद्यालय के शिक्षकों को दिया है. बताया कि इस सफलता में विद्यालय की भूमिका महत्वपूर्ण है. सादिक के बेहतर प्रदर्शन से पिता मो शमशेर अंसारी, माता फरजाना बेगम समेत परिजनों ने हर्ष जताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.
संबंधित खबर
और खबरें