नव प्रभात मिशन स्कूल का सादिक बना पथरगामा का टॉपर

मेहरमा के चार बच्चों ने टॉप टेन में बनायी जगह

By SANJEET KUMAR | May 27, 2025 11:53 PM
feature

मो सादिक अहमद ने जिले में छठा स्थान प्राप्त किया है. वह नव प्रभात मिशन स्कूल का छात्र है. हालांकि सादिक का परीक्षा फार्म पथरगामा के जनजातीय उच्च विद्यालय से भरा गया था. इसलिए सादिक पथरगामा का टॉपर है. मिली जानकारी के अनुसार सादिक अहमद को 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. विद्यालय के निदेशक प्रेम नंदन मंडल ने सादिक की सफलता पर प्रसन्नता जतायी है. कहा कि सादिक जिले का शान है और उसके रिजल्ट पर काफी खुशी मिली है. सादिक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षक और विद्यालय के शिक्षकों को दिया है. बताया कि इस सफलता में विद्यालय की भूमिका महत्वपूर्ण है. सादिक के बेहतर प्रदर्शन से पिता मो शमशेर अंसारी, माता फरजाना बेगम समेत परिजनों ने हर्ष जताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.

मेहरमा के तीन छात्रों ने जिला टॉप टेन में बनायी जगह

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version