डीएवी पब्लिक स्कूल, ऊर्जानगर में सीबीएसई बोर्ड द्वारा वर्ष 2026 से लागू की जाने वाली नयी परीक्षा प्रणाली पर आधारित एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य एस. के. श्रीवास्तव ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड अब वर्ष 2026 से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित करेगा. इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों के मानसिक तनाव को कम करना और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के दो अवसर प्रदान करना है. प्राचार्य ने कहा कि इस नयी परीक्षा व्यवस्था से छात्र अपने प्रदर्शन का आकलन कर सकेंगे और आवश्यकता पड़ने पर सुधार का एक और मौका मिलेगा. यह शिक्षा प्रणाली को अधिक लचीला एवं समावेशी बनाने की दिशा में सकारात्मक कदम है. सेमिनार में मौजूद अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने इस बदलाव का स्वागत किया और इसे एक छात्र-हितैषी कदम बताया. विद्यालय प्रशासन ने आश्वस्त किया कि नयी प्रणाली के अनुरूप छात्रों को समय पर मार्गदर्शन और आवश्यक शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराये जाएंगे, जिससे वे आगामी परीक्षाओं में और बेहतर प्रदर्शन कर सकें.
संबंधित खबर
और खबरें