अनंत अंबानी की शादी के कार्ड में गुंजायमान है गोड्डा की माधवी मधुकर की आवाज, नहीं लिया एक भी पैसा

देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबनी की12 जुलाई को शादी के मंडप पर बिष्णु सहस्त्र नाम बजेगा. यह गीत गोड्डा की माधवी मधुकर ने गाया है. इसके लिये उन्होंने अंबानी परिवार से एक भी पैसा नहीं लिया है.

By Kunal Kishore | July 2, 2024 8:26 PM
an image

गोड्डा, निरभ किशोर : देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी के शादी के कार्ड ऑपेन करते ही डिजिटल आवाज सभी आकर्षि्त करता है.संस्कृत में गाये ध्वनि,ओइम श्री विष्णुवे नम की आवाज और किसी की नहीं बल्कि गोड्डा की वधु माधवी मधुकर की है. अंबानी के बेटे अनंत अंबानी व राधिका मचेंर्ट की शादी का कार्ड लगातार गुगल से लेकर सोशल मिडिया के लगभग सभी प्लेट फार्म में करोडों लोग देख रहे है. डिजिटल कार्ड से लेकर शादी कार्ड को लगातार लोग देख व सुन रहे है.

गोड्डा की बहु ने गाया गाना

बताया जाता है कि जिस कार्ड को अंबानी परिवार की ओर से लाखों में तैयार कराया है , उस कार्ड में सबसे बडी विशेषता भगवान विष्णु के संस्कृत में शहस्त्र नाम को लगाया गया है. गोड्डा की वधु सह भागलपुर की बेटी माधवी मधुकर ने गाया है. कार्ड के लिये अंबानी परिवार ने बडी राशि खर्च की है ,माधवी की दिलेरी दिखाते हुये अपने गाये स्त्रोत्र के लिये रांयलिटी के तौर पर एक भी रूपया नहीं लिया है. कंपनी के दर्जनों बडे पदाधिकारीयों ने माधवी मधुकर को मेल कर बताये जाने के बावजूद ,माधवी ने पैसे लेने से मना कर दिया.

12 जुलाई को शादी समारोह स्थल वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मुबई में माधवी के स्त्रोत्र ही गुंजेगा

जानकारी के मुताबिक 12 जुलाई को अनंत अंबानी की शादी मुंबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आयोजित है. विवाह स्थल के साथ मंडप पर माधवी मधुकर के गाये विष्णु शहस्त्र नाम ही गुंजायमान होगा. मंडप पर कोई अन्य गीत नहीं बल्कि भगवान विष्णु के ही नाम बजता रहेगा. बरमाला से लेकर सिंदुरदान तक संस्कृत के स्त्रोत्र से समारोह गु्ंजायमान रहेगा.

कौन है माधवी मधुकर

माधवी मधुकर मुख्य रूप से पोडैयाहाट प्रखंड के डांडे गांव की रहने वाली है. उनका आवास गोड्डा शहरी क्षेत्र में भी हे. पति पियुष झा जी व माधवी दिल्ली में रहतीं है. माधवी मधुकर भक्ति गीत खासकर संस्कृत में गाती है. करोडों फोलोअर देश विदेश में है. राममंदिर अयोध्या में भी उनकी व उनके बेंड मधुरम वृंद की प्रस्तुति हुयी हे. टाटा बिडला जैसे उद्योग पतियों के घर आयोजित भजन संध्या में भाग ले चुंकी है. उनके गुरू पूरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से प्रेरणा मिली है.

क्या कहा माधवी मधुकर ने

आज मुझे काफी खुशी है, कि उनके गाये भगवान विष्णु के नाम करोडों लोगों के बीच सुना जा रहा है. आज हर घर में प्रभु का नाम गुंज रहा है. मेरी ओर से अनंत अंबानी व राधिका मचेंट को शुभकाकनायें है.

Also Read : लोकसभा में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा-संविधान बचाने की दुहाई देने वालों ने संविधान से की छेड़छाड़

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version