Godda News : लापरवाही की भेंट चढ़ी मासूम, “बस थोड़ी देर में पहुंच रहे हैं” कह कर 3 घंटे बाद भी नहीं आयी एम्बुलेंस

Godda News : यहां एक बच्ची छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. घायल बच्ची को अस्पताल ले जाने के लिए 108 नंबर पर कॉल कर एम्बुलेंस बुलाया गया. लेकिन, घंटो इंतजार के बावजूद एम्बुलेंस नहीं पहुंची. इधर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस पूरे मामले पर हेमंत सरकार पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है.

By Dipali Kumari | June 22, 2025 11:52 AM
an image

Godda News : गोड्डा से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. विभाग की लापरवाही के कारण एक मासूम बच्ची ने इलाज के अभाव में तड़प कर दम तोड़ दिया. दरअसल यहां एक बच्ची छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. घायल बच्ची को अस्पताल ले जाने के लिए 108 नंबर पर कॉल कर एम्बुलेंस बुलाया गया. लेकिन, घंटो इंतजार के बावजूद एम्बुलेंस नहीं पहुंची. हर बार कॉल करने पर एक ही जवाब मिल रहा था “थोड़ी देर में पहुंच रहे है”. लेकिन, थोड़ी देर के उस लंबे इंतजार में मासूम बच्ची की जान चली गयी.

स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी योजना बनी भ्रष्टाचार का अड्डा – बाबूलाल मरांडी

इधर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस पूरे मामले पर हेमंत सरकार पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री, विभागीय अधिकारियों की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार अब सीधे जनता की जान पर भारी पड़ रही है. मुफ्त एम्बुलेंस सेवा हो या आयुष्मान भारत योजना, हेमंत सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी हर योजना को भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का अड्डा बना दिया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप

बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर ट्वीट कर कहा, “हेमंत सरकार की घोर लापरवाही का खामियाजा गोड्डा की एक मासूम बेटी को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा. छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुई बच्ची के परिजन घंटों तक एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे, लेकिन सरकारी एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची. स्वास्थ्य मंत्री और विभागीय अधिकारियों की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार अब सीधे जनता की जान पर भारी पड़ रही है. चाहे वह मुफ्त एम्बुलेंस सेवा हो या आयुष्मान भारत योजना… हेमंत सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी हर योजना को भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का अड्डा बना दिया है.”

इसे भी पढ़ें

Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आद्रा मंडल में विकास कार्य के कारण इन ट्रेनों पर पड़ेगा प्रभाव

Cyber Fraud : सावधान रांची! साइबर ठग धड़ाधड़ अकाउंट से उड़ा रहे पैसे, 10 दिनों में कई लोगों से ठग लिये 20 लाख रुपये

Rain Alert: देवघर में आज झूमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया भारी बारिश का येलो अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version