स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी योजना बनी भ्रष्टाचार का अड्डा – बाबूलाल मरांडी
इधर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस पूरे मामले पर हेमंत सरकार पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री, विभागीय अधिकारियों की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार अब सीधे जनता की जान पर भारी पड़ रही है. मुफ्त एम्बुलेंस सेवा हो या आयुष्मान भारत योजना, हेमंत सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी हर योजना को भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का अड्डा बना दिया है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप
बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर ट्वीट कर कहा, “हेमंत सरकार की घोर लापरवाही का खामियाजा गोड्डा की एक मासूम बेटी को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा. छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुई बच्ची के परिजन घंटों तक एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे, लेकिन सरकारी एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची. स्वास्थ्य मंत्री और विभागीय अधिकारियों की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार अब सीधे जनता की जान पर भारी पड़ रही है. चाहे वह मुफ्त एम्बुलेंस सेवा हो या आयुष्मान भारत योजना… हेमंत सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी हर योजना को भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का अड्डा बना दिया है.”
इसे भी पढ़ें
Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आद्रा मंडल में विकास कार्य के कारण इन ट्रेनों पर पड़ेगा प्रभाव
Cyber Fraud : सावधान रांची! साइबर ठग धड़ाधड़ अकाउंट से उड़ा रहे पैसे, 10 दिनों में कई लोगों से ठग लिये 20 लाख रुपये
Rain Alert: देवघर में आज झूमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया भारी बारिश का येलो अलर्ट