सदर अस्पताल से चुरायी गयी चार बाइकें बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

गोड्डा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़

By SANJEET KUMAR | July 21, 2025 11:35 PM
an image

मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक सक्रिय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चार चोरी की बाइक बरामद की हैं, जिनमें से दो बाइक हाल ही में सदर अस्पताल परिसर से चुरायी गयी थीं. इस संबंध में डीएसपी मुख्यालय जेपीएन चौधरी ने सोमवार को थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. डीएसपी चौधरी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गोड्डा-सुंदरपahाड़ी मार्ग पर चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी गुजरने वाला है. सूचना के आधार पर सुंदरपहाड़ी के बंबू प्लांट के समीप चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक युवक चोरी की बाइक पर सवार होकर आते देखा गया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. पकड़े गये युवक की पहचान देवदांड़ थाना क्षेत्र के जामबाद निवासी महेंद्र मिर्धा के रूप में हुई. पूछताछ में महेंद्र ने बाइक चोरी की बात स्वीकार करते हुए बताया कि वह एक गिरोह का हिस्सा है जिसमें 5-7 सदस्य शामिल हैं. उसी की निशानदेही पर पुलिस ने सुंदरपहाड़ी के चरचरी गांव निवासी दशरथ पहाड़िया को भी गिरफ्तार किया. दशरथ की गिरफ्तारी के बाद गिरोह के पास से तीन और चोरी की बाइक बरामद की गयीं. बरामद बाइकों में एक एचएफ डीलक्स, एक काले रंग की स्प्लेंडर, एक नीले-काले रंग की बिना नंबर की ग्लैमर और एक ब्लैक-ब्लू रंग की पल्सर शामिल है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है तथा गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

उद्भेदन के लिए एसपी ने गठित किया था विशेष टीम

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version