मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक सक्रिय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चार चोरी की बाइक बरामद की हैं, जिनमें से दो बाइक हाल ही में सदर अस्पताल परिसर से चुरायी गयी थीं. इस संबंध में डीएसपी मुख्यालय जेपीएन चौधरी ने सोमवार को थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. डीएसपी चौधरी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गोड्डा-सुंदरपahाड़ी मार्ग पर चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी गुजरने वाला है. सूचना के आधार पर सुंदरपहाड़ी के बंबू प्लांट के समीप चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक युवक चोरी की बाइक पर सवार होकर आते देखा गया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. पकड़े गये युवक की पहचान देवदांड़ थाना क्षेत्र के जामबाद निवासी महेंद्र मिर्धा के रूप में हुई. पूछताछ में महेंद्र ने बाइक चोरी की बात स्वीकार करते हुए बताया कि वह एक गिरोह का हिस्सा है जिसमें 5-7 सदस्य शामिल हैं. उसी की निशानदेही पर पुलिस ने सुंदरपहाड़ी के चरचरी गांव निवासी दशरथ पहाड़िया को भी गिरफ्तार किया. दशरथ की गिरफ्तारी के बाद गिरोह के पास से तीन और चोरी की बाइक बरामद की गयीं. बरामद बाइकों में एक एचएफ डीलक्स, एक काले रंग की स्प्लेंडर, एक नीले-काले रंग की बिना नंबर की ग्लैमर और एक ब्लैक-ब्लू रंग की पल्सर शामिल है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है तथा गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें