गोड्डा पुलिस ने अंतरराज्यीय चार पहिया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच प्रमुख सरगनाओं को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों से संचालित हो रहा था और चोरी किये गये कुल 42 वाहनों में इसकी संलिप्तता सामने आयी है. इस सफलता का खुलासा गोड्डा के एसपी मुकेश कुमार ने अपनी प्रेस वार्ता में किया. पुलिस ने जो पांच सरगना गिरफ्तार किये हैं, वे कोडरमा के सतगांवा थाना अंतर्गत अजय कुमार चौधरी, मुजफ्फरपुर के जितु श्रीवास्तव, गिरीडीह जिले के संतोष कुमार, मुजफ्फरपुर के साजन कुमार और लातेहार के चंद्रशेखर कुमार ठाकुर हैं. इनके कब्जे से पांच वाहन, चोरी के औजार तथा कई जाली वाहन दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं. एसपी मुकेश कुमार ने बताया कि यह गिरोह बहुत ही चालाकी से स्कॉर्पियो, पिकअप, बोलेरो सहित अन्य चार-पहिया वाहनों की चोरी करता था. वाहन चोरी की खास तकनीक में चोर वाहन के पीछे लॉक तोड़कर अंदर घुसते थे, फिर मशीन की सहायता से जीपीएस सिस्टम और सेंसर को निष्क्रिय कर चोरी करते थे. इस तरह से कुल 42 वाहनों की चोरी की गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें