गोड्डा: झारखंड के गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के डांगापाड़ा गांव में बुधवार की शाम पुलिस की गोली से ही युवक हरिनारायण पहाड़िया की मौत हुई थी. इस संबंध में गोड्डा पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, युवक को गोली लगने मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आयी है. इस संबंध में एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषी एएसआई राजनाथ यादव को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है. वहीं पूरे मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी रामसूरत यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच के लिए एसडीपीओ जेपीएन चौधरी के नेतृत्व एसआइटी गठित कर दी गयी है. वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर गुरुवार की सुबह मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. इधर, सुंदरपहाड़ी में भारी संख्या में पुलिस बलों की नियुक्ति की गयी है. जिला आर्म्स गार्ड सहित एएसबी के जवानों की तैनाती की गयी है. इस मामले में सुंदरपहाड़ी थाना कांड संख्या 26/24 में धारा 304 एवं 25 (9) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें