Godda News: चेक डैम में नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत, तीसरा बाल-बाल बचा
गोड्डा के चेक डैम में नहाने के दौरान दो युवाकों की डूबने से मौत हो गई है.
By Kunal Kishore | October 9, 2024 4:30 PM
Godda News : गोड्डा जिले के महागामा अनुमंडल क्षेत्र के हनवारा थाना के दिग्गी गांव के भेंना नदी के चेक डेम में स्नान करने के दौरान दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गयी. एक साथ तीन दोस्त स्नान करने गए थे. तीनों साथी पानी की तेज धार में डूबने लगे .
एक युवक तैर कर निकला बाहर
इसमें से एक साथी ने तैरकर अपनी जान बचा ली. जबकि दो युवक पानी मे डूब गया. डूबने वालों में 18 वर्षीय हिदायत आलम व 17 वर्षीय जीशान आलम के नाम शामिल है. इस घटना के बाद बड़ी संख्या में चार गांव शीतल ,नाकी ,दिग्घी व गौरगावा के नौजवान गोताखोर शव को ढूंढ रहे हैं. गोताखोर द्वारा हिदायत नामक युवक का शव पानी से बाहर निकाल लिया है. फिलहाल जीशान आलम के शव की तलाशी जारी है.
यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .