Godda Weather Today Rain: गोड्डा में 2 दिन की बारिश के बाद धनरोपनी में आयी तेजी, किसान बोले- मूसलाधार वर्षा जरूरी

Godda Weather Today Rain: करीब डेढ़ महीने बाद मानसून की बारिश ने गोड्डा जिले के किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी. सोमवार से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है. इसकी वजह से किसानों ने खेती का काम शुरू कर दिया है. धनरोपनी शुरू हो गयी है. हालांकि, खेती के काम में तेजी लाने के लिए अभी भी जिले में मूसलाधार बारिश की जरूरत है. अब तक यहां कितनी हुई बारिश, यहां जानें.

By Mithilesh Jha | July 15, 2025 9:05 PM
an image

Table of Contents

Godda Weather Today Rain: गोड्डा जिले में 24 घंटे में 30 मिलीमीटर तक वर्षा हुई है. सोमवार देर रात जिले में वर्षा शुरू हुई. मंगलवार को भी रुक-रुककर बारिश होती रही. इससे खेतों की नमी लौट आयी है. निचले हिस्से में खेतों में पानी भर गया है. इसका असर किसानों के चेहरे पर साफ देखा जा रहा है. बारिश की वजह से किसानों ने खेती का काम शुरू कर दिया है. अब तक पटवन के सहारे किसान खेती कर रहे थे, उनको लगातार 2 दिन की बारिश के बाद थोड़ी राहत मिली है. बारिश होने से किसानों को बड़ी राहत मिली है.

15 अगस्त तक जोर-शोर से होती है धान की बुवाई

जुलाई के महीने में खेती का काम होता है. जुलाई के महीने से लेकर 15 अगस्त तक धान की बुवाई जिले भर में जोर-शोर से होती है. इसे उपयुक्त भी माना जाता है. ऐसे में बारिश नहीं होने से किसान खेती का काम शुरू नहीं कर पा रहे थे. यहां के किसान मानसून की बारिश पर ही आश्रित रहते हैं. ऐसे में बारिश नहीं होने से निराशा स्वाभाविक है. खेतों की कटाई का काम भी शुरू नहीं हो सका था. निचले हिस्से को छोड़ दें, तो अभी भी ऊपरी हिस्से में एक छटांक भी खेती नहीं हो पायी है.

  • गोड्डा में 24 घंटे में 30 मिलीमीटर वर्षा, रुक-रुककर हुई वर्षा से धनरोपणी में आयी तेजी
  • 24 घंटे पहले पूरे राज्य में कम वर्षा वाले जिले में एक नंबर पर था गोड्डा

24 घंटे पहले तक सबसे कम बारिश वाला जिला था गोड्डा

मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करेंगे, तो पायेंगे कि 24 घंटे पहले तक गोड्डा की गिनती उन जिलों में हो रही थी, जहां सबसे कम मानसून की बारिश हुई है. दूसरे स्थान पर साहेबगंज और देवघर तीसरे नंबर पर था. गोड्डा जिले में 14 जुलाई तक सामान्य वर्षा नहीं हुई थी. 2 दन की बारश से रिकॉर्ड में थोड़ा सुधार आया है.

इसे भी पढ़ें : सावन में देवाधिदेव महादेव का ध्यान करने से होती है मनोवांछित फल की प्राप्ति

खेती में तेजी के लिए मूसलाधार बारिश जरूरी – किसान

किसानों का कहना है कि बारिश भले हुई हो, लेकिन खेती के काम में तेजी लाने के लिए मूसलाधार बारिश की जरूरत है. जिले में अब तक एक बार भी मूसलाधार बारिश नहीं हुई है. जिले के पथरगामा, बसंतराय, सुंदरपहाड़ी और बोआरीजोर प्रखंडों में कुछ जगहों पर खेती हुई है, लेकिन अधिकांश जगहों पर बहियार सुनसान पड़े हैं. धान की बुवाई जुलाई में हो जानी चाहिए.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Godda Weather: सूखी कझिया में लौटी रौनक

सोमवार की रात शुरू हुई रिमझिम बारिश से कझिया नदी की रौनक लौट आयी है. कझिया नदी में बारिश का पानी तेजी से बह रहा है. 3 दिन पहले तक कझिया पूरी तरह से सूखी थी. अब नदी में पानी तेज रफ्तार से बह रही है. अभी कोई इस नदी में उतरने का साहस भी नहीं कर पा रहा.

इसे भी पढ़ें

Shravani Mela 2025: देवघर में बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में पूजा, शृंगार का बदल गया है समय, नया समय यहां जानें

Indian Railways News: झारखंड और बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी, रांची से इस जगह के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेन

Weather Today: साहिबगंज में मानसून की बारिश से किसानों के चेहरे खिले, बोकारो में वज्रपात से 2 की मौत

दलमा जाने वाले शिव भक्तों पर लगे शुल्क पर राजनीति, भाजपा ने कहा- ‘जजिया कर’, झामुमो ने कही ये बात

‘मुख्यमंत्री सारथी योजना’ के तहत झारखंड के युवाओं को मिली नौकरी, JSDMS के निदेशक ने बांटा नियुक्ति पत्र

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version