मेहरमा. गोड्डा जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र के विरामचक गांव के पास गोड्डा-पीरपैंती मार्ग पर खड़े हाइवा में टकराने से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी. घटना बुधवार देर शाम की है. दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर गोड्डा से लौट रहे थे. इस दौरान मेहरमा के विरामचक के पास रोड पर खड़े हाइवा में तेज रफ्तार बाइक से जाकर टकरा गयी. इससे दो बाइक सवार मो आरिफ जिसकी उम्र 22 वर्ष और दीपक कुमार यादव उम्र 25 वर्ष हैं. मो आरिफ मेहरमा के पतीचक गांव का रहने वाला हैं. जबकि दीपक कुमार यादव बिहार के ईशीपुर का रहने वाला है. धक्का लगने के बाद स्थानीय लोगों की ओर से दोनों घायलों को मेहरमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. जबकि सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त की और हाइवा को भी जब्त किया गया है. मृतक के शव को बलबड्डा थाना में रखा गया है. वहीं, सूचना पाकर परिजन बलबड्डा थाना पहुंचे. जबकि गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें