शंकरपुर ने शादीपुर को तीन गोल से पराजित कर खिताब पर जमाया कब्जा

शंकरपुर की टीम के खिलाड़ी ने उनके गोल पोस्ट पर दागे जा रहे हर बॉल को नाकाम साबित किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 12:12 AM
feature

मेहरमा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैकुंठ मेमोरियल फुटबॉल शील्ड प्रतियोगिता का शनिवार को समापन ईशीपुर फील्ड में हुआ. टूर्नामेंट में कुल छह टीमों ने भाग लिया. चार टीम को पराजित कर जवाहर इंदिरा स्मारक फुटबॉल क्लब शंकरपुर व फुटबॉल क्लब शादीपुर की टीम फाइनल में पहुंची. निर्णायक हिमांशु सिन्हा व सुभाष कुमार सिन्हा द्वारा टॉस की प्रक्रिया की गयी. टॉस शादीपुर की टीम ने जीतकर साइड लिया. 30-30 मिनट का मैच हुआ. मध्यांतर से पूर्व शंकरपुर की टीम ने शादीपुर की टीम को तीन गोल किया. वहीं, मध्यांतर के बाद का मैच काफी रोमांचक रहा और हर समय शादीपुर की टीम ने शंकरपुर की टीम पर दबाव बनाया और हर बॉल को शंकरपुर के गोल पोस्ट में दागने का कोशिश करता रहा. मगर शंकरपुर की टीम के खिलाड़ी ने उनके गोल पोस्ट पर दागे जा रहे हर बॉल को नाकाम साबित किया. शंकरपुर की टीम तीन गोल से विजयी घोषित हुई. विजेता व उपविजेता टीम को सूबे के कृषि, पशुपालन, सहकारिता मंत्री सह महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह, महागामा के पूर्व विधायक राजेश रंजन, भागलपुर (बिहार) जिले के जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सुड्डू साईं द्वारा विजेता टीम को बड़ा व उपविजेता टीम को छोटा कप देकर सम्मानित किया. वहीं, कृषि मंत्री ने कहा कि खेल के प्रति मेरी बचपन से ही काफी रुचि रही है. खेल को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहता हूं ताकि पुनः इस धरती से धोनी जैसा खिलाड़ी आये और राज्य का नाम रौशन करें. इसके अलावा अन्य लोगों ने भी अपनी बातों को रखा. मौके पर ज्वाला प्रसाद राम, अमर कुमार राम, मनोहर प्रसाद राम, डॉ आलोक कुमार, चिक्कू राम, गोपाल कुमार, शशांक शेखर सिन्हा, दीवाकर राम, नरेंद्र शेखर आजाद आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version