पथरगामा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परसपानी बैंक मोड़ के पास शनिवार को आदिवासी कुड़मी समाज के तत्वावधान में बरद खूंटा पूजा का आयोजन किया. इस दौरान समुदाय के महिला पुरुष ने गौ माता को स्नान कराकर, सिंदूर टिका से साज-सज्जा करते हुए पंरपरागत रीति-रिवाज के साथ पूजन किया. इस अवसर पर समुदाय के लोगों ने ढोल-नगाड़े की थाप पर पाता व झूमर गीत गाकर गीत व नृत्य किया. गीतों में बरद खूंट का बरद, अहीरा गीत, धींगवाइर आदि की प्रस्तुति पेश की. मौके पर आदिवासी कुड़मी समाज के जिलाध्यक्ष विनोद बंसियार, दिलीप महतो, ध्रुव कुमार, जितेंद्र महतो, कमलेश महतो, बसंत, सुधीर, फूलचंद, मदन, सिद्धार्थ, बबलू, मीरा महतो, साक्षी, राजमुनि, उर्मिला समेत आदिवासी कुड़मी समाज के लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें