बोआरीजोर व ठाकुरगंगटी में काली पूजा की तैयारी जोरों पर , पूजा पंडाल बनकर तैयार

करीब 100 वर्षों से हो रही है मां काली की आराधना

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 11:34 PM
feature

बोआरीजोर/ ठाकुरगंगटी. श्रीपुर बाजार गांव के काली मंदिर में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. पूजा समिति के कोषाध्यक्ष उदय कांत मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण के सहयोग से लगभग 100 वर्षों से मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है.ऐसी मान्यता है कि श्रद्धालु भक्तिभाव से देवी की पूजा-अर्चना करते हैं. उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है. दीपावली की सुबह मां की पूजा अर्चना होती है तथा मंदिर प्रांगण के पास मेला लगाया जाता है. मेला में कई गांव के ग्रामीण पहुंचते हैं तथा मेला का आनंद उठाते हैं. पूजा समिति सदस्य द्वारा मंदिर प्रांगण एवं मेला का निगरानी सीसीटीवी कैमरा से की जाती है. पूजा समिति के सदस्य एवं स्वयंसेवक भी मेले की निगरानी करते हैं तथा शांतिपूर्वक मेला को संपन्न करने के लिए क्षेत्र के पुलिस द्वारा लगातार गश्ती की जाती है. ठाकुरगंगटी के खरखोदिया के खानीचक में काली पूजा की तैयारी जोरों पर: ठाकुरगंगटी. प्रखंड क्षेत्र की खरखोदिया पंचायत के अंतर्गत खानिचक गांव में काली पूजा की धूम जोरों पर चल रही है. गांव के ही स्कूल परिसर के पास बना मंदिर परिसर में प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है. बताया जाता है कि पूर्वजों के कार्यकाल से प्रतिमा स्थापित कर देवी मैया की पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जा रही है. जहां पूजा के साथ भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है. आसपास इलाके के सैकड़ों गांवों से लोग बड़ी संख्या में आकर मैया का दर्शन कर चढ़ावा चढ़ाते हैं. इस खूबसूरत परिसर में मेले का काफी मनोरंजन दृश्य देखने को मिलता है. कमेटी के अध्यक्ष रणविजय राम व चमकलाल राम ने बताया कि बंगाल के कलाकारों द्वारा प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. भव्य पंडाल का निर्माण कराया जायेगा. मेले की व्यापक तैयारी कर ली गयी है. पंडाल निर्माण कार्य के पूरा होते ही पूरे परिसर को भव्य तरीके से सजाने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर बंगाल से फूल मंगाया जायेगा. मेले में आगंतुक लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. 31 अक्तूबर को प्रतिमा स्थापित के बाद गांव में दो दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जायेगा. इसमें आसपास गांव के श्रद्धालु आकर मैया का दर्शन कर बड़ी संख्या में चढावा चढ़ायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version