गोड्डा. जिले के पोड़ैयाहाट के कंवराडोल चेकपोस्ट पर मंगलवार की देर रात जांच टीम को तीन लाख रुपये कैश हाथ लगा है. दरअसल, कैश एक मैजिक वाहन से बिहार ले जाया जा रहा था. यह पैसा मिठाई कारोबारी का है. हंसडीहा में मिठाई देकर कारोबारी लौट रहा था. बदले में उक्त राशि ले जा रहा था. तभी चुनाव के निमित बनाये गये चेकपोस्ट पर दंडाधिकारी व पुलिस को कैश हाथ लगा. इसकी सूचना तत्काल पोड़ैयाहाट पुलिस को दी गयी. पुलिस द्वारा बरामद कैश को विधिवत जब्त किया गया. मैजिक वाहन व सवार को छोड़ दिया गया है. मालूम हो कि विस चुनाव को लेकर किसी प्रकार का भारी भरकम कैश ले जाना दंडनीय हैं तथा जब्त करने का निर्देश है. जब्त कैश की पुष्टि पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी विनय यादव ने की है. इसके एक दिन पहले भी नगर थाना की पुलिस ने रामनगर के पास वाहन जांच के दौरान तीन लाख रुपये मोबाइल कारोबारी से बरामद किया है.
संबंधित खबर
और खबरें