ललमटिया के सिदो-कान्हू शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद का उदघाटन राजमहल कोल परियोजना के एरिया फाइनेंस मैनेजर संजय कुमार अम्बष्ट ने नारियल फोड़कर किया. इस दौरान उन्होंने भारत माता एवं बजरंगबली की तस्वीर पर पुष्प भी अर्पित किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेलकूद में भी भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए. खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे देश एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना नाम रोशन करते हैं. विद्या मंदिर में शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चे अच्छे संस्कार प्राप्त करते हैं. बच्चों के पास उपस्थित होने पर अपने स्कूल जीवन पूरा याद आ जाता है. खेलकूद से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. बच्चों को पढ़ाई में भी कठोर मेहनत करनी चाहिए. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी विषय की भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए. विद्या भारती के झारखंड प्रांत के घोष प्रमुख राजेश प्रसाद ने बच्चों के व्यक्तित्व विकास वर्ग का खेलकूद प्रतियोगिता का शपथ दिलाया एवं प्रतियोगिता का प्रारंभ कराया.
संबंधित खबर
और खबरें