मेहरमा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी. घटना बुधवार की देर शाम को हुई है. मृतक का नाम विपिन कुमार राणा (19 वर्ष), पिता जगदीश राणा है. मृतक पथरगामा थाना क्षेत्र के खैरा गांव का रहने वाला था. युवक किसी काम से मेहरमा गया था. मेहरमा से गोड्डा आने के दौरान हादसे का शिकार हो गया. मृतक किसी अज्ञात बाइक के चपेट में आ गया. धक्का लगने के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए मेहरमा ले जाया गया, लेकिन काफी चोट लगने के कारण जान चली गयी. युवक के शव का गोड्डा में पोस्टमॉर्टम कराया गया. इसके बाद परिजन यहां से पथरगामा खैरा गांव ले गये.
संबंधित खबर
और खबरें