143 छात्राओं को टीडी वैक्सीन, 100 की हुई सिकल सेल जांच

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

By SANJEET KUMAR | July 11, 2025 11:34 PM
an image

प्रधानमंत्री श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, महागामा में शुक्रवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खालिद अंजुम द्वारा टीडी वैक्सीनेशन से किया गया. स्वास्थ्य शिविर के दौरान विद्यालय की 143 छात्राओं को टेटनस डिप्थीरिया (टीडी) का टीका लगाया गया. इसके साथ ही 100 छात्राओं का सिकल सेल एनीमिया की जांच की गयी, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी. शिविर के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने छात्राओं को स्वच्छता बनाये रखने, संतुलित एवं पौष्टिक आहार ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने किशोरावस्था में स्वच्छ जीवनशैली अपनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. विद्यालय की वार्डन रीता हेंब्रम ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों से छात्राओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है और समय रहते बीमारियों की पहचान संभव हो पाती है. इस अवसर पर बीपीएम देवेंद्र कुमार पंडित, एलटी मोहम्मद अब्दुल मन्नान हाशमी, एएनएम वंदना कुमारी, ममता कुमारी, पूनम कुमारी, अनु कुमारी एवं नवल भारती सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version