सुदूर क्षेत्र में जाकर बच्चों के पंजीयन करायेंगे अधिकार मित्र फोटो कैप्शन : अधिकार मित्रों को अभियान की जानकारी देते डालसा सचिव. प्रतिनिधि,गोड्डा जिले के बेसहारा बच्चों को उनकी पहचान दिलाने की पहल की गयी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर डालसा के द्वारा साथी अभियान के तहत जिले के सुदूर क्षेत्र के आदिवासी, पहाड़िया गांव में यह अभियान चलाया जायेगा. इस कड़ी में महत्वपूर्ण भूमिका अधिकार मित्रों की रहेगी. टीम में शामिल अधिकार मित्र अपने क्षेत्र में पड़ने वाले पोषक क्षेत्र में उन बच्चों को पहचान करेंगे, जिनके माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं. या फिर किसी कारण से उनके दूर हैं. ऐसे में इन बच्चों की पहचान बनाये जाने के लिए इनका आधार पंजीयन कराया जायेगा. इसके लिए साथी कार्यक्रम का आगाज किया गया है. इसके तहत बच्चों को ढूंढ कर आवश्यक फार्मेट में नाम पता डालकर सक्षम इकाई के पास भेजकर आधार बनाया जायेगा. ताकी उनको उनकी पहचान दिलायी जा सके तथा सरकार के ओर से प्रदत्त योजनाओं का लाभ भी मिल सके. इसको लेकर शुक्रवार को कोर्ट लाइब्रेरी हॉल में डालसा के सचिव दीपक कुमार के द्वारा सभी अधिकार मित्रों को बुलाकर पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. साथ ही सबों को सहयोग करने को कहा गया. बताया कि अभियान 25 मई से 25 जून के बीच चलेगा. इसमें सबों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है. बताया कि ऐसे बेसहारा बच्चों की पहचान करनी है, जिसका अबतक कोई पहचान या आधार कार्ड नहीं बना है. इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र से डेटा लेने को भी कहा है. कहा कि पीएलवी न्यायपालिका की महत्वपूर्ण कड़ी है. मौके पर विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों, थाना, जुबिनाइल जस्टिस बोर्ड, सीडब्लूसी, सदर अस्पातल, फ्रंट आफिस, कियूस, सूचना केंद्र के पीएलवी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें