झारखंड के भोगनाडीह में हूल दिवस पर झड़प मामले में पुलिस का एक्शन, गोड्डा से हथियार के साथ दो अरेस्ट

Hul Diwas 2025 Clash: गोड्डा के एसपी मुकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि साहिबगंज के भोगनाडीह में हूल दिवस पर हुई झड़प मामले से जमशेदपुर के रहने वाले भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी सुधीर कुमार एवं उसके चालक गणेश मंडल (ओडिशा निवासी) को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से तीन देसी कट्टा के साथ धोती और कपड़ा बरामद किया गया है.

By Guru Swarup Mishra | July 1, 2025 8:27 PM
an image

Hul Diwas 2025 Clash: गोड्डा-हूल दिवस पर 30 जून को साहिबगंज के भोगनाडीह में हुई झड़प मामले में गोड्डा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गोड्डा एसपी को मिली सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात पुलिस टीम ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में गोड्डा एसपी मुकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि साहिबगंज के भोगनाडीह में हुई झड़प मामले से जुड़े जमशेदपुर के रहने वाले भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी सुधीर कुमार एवं उसके चालक गणेश मंडल (ओडिशा निवासी) को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से तीन देसी कट्टा के साथ धोती और कपड़ा भी बरामद किया गया है.

घूम-घूम कर बांटी जा रही थी धोती-साड़ी और हथियार


एसपी मुकेश कुमार ने बताया कि 30 जून के दिन हुई घटना मामले में दोनों के खिलाफ साहिबगंज में भी मामला भी दर्ज है. गिरफ्तार व्यक्ति सुधीर कुमार और गणेश मंडल 20 जून से ही साहिबगंज और आसपास के ग्रामीणों के बीच धोती-साड़ी के साथ हथियार बांट रहे थे. ये दोनों 30 जून को कार्यक्रम में गड़बड़ी पैदा करने की नीयत से ग्रामीणों को भड़काने का काम कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड में भारी बारिश, पतरातू नलकारी डैम के खोले गए दो फाटक, रामगढ़वालों के लिए अलर्ट

सुधीर कुमार समेत दो अरेस्ट-एसपी


एसपी ने बताया कि सोमवार की रात गोड्डा नगर, मुफस्सिल व सुंदरपहाड़ी थाने की पुलिस ने सुधीर कुमार को गिरफ्तार किया. उसके पास से देसी कट्टा के साथ धोती व साड़ी बरामद किया गया है. सुधीर कुमार भाजपा जमशेदपुर के सोशल मीडिया प्रभारी पद पर है. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन से उनके कनेक्शन को लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है. हालांकि मामले में कई अन्य लोगों के भी नाम हैं, जो सुधीर कुमार के साथ थे. उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. वार्ता के दौरान डीएसपी जेपीएन चौधरी व अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

ये भी पढ़ें: Jharkhand High court: झारखंड के सारंडा जंगल में बनेगा वन्यजीव आश्रयणी, 12 साल बाद सरयू राय की PIL निष्पादित

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version