करीब पांच दशक के बाद प्रधानमंत्री का गोड्डा आगमन हो रहा है. वर्ष 1977 में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी जगदीश नारायण मंडल के चुनावी सभा को संबोधित करने सिकटिया के समीप गुम्मा मैदान इंदिरा गांधी पहुंचीं थीं. इस बार 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव को लेकर सिकटिया के पॉलीटेक्निक कॉलेज के समीप मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. अब तक दो प्रधानमंत्री के बीच गोड्डा आगमन का फासला 47 वर्षों का होगा. बड़े अंतराल के बाद गोड्डा में बड़ा बदलाव भी हुआ है. 1977 वाला गोड्डा व 2024 वाले गोड्डा में काफी अंतर है. लोगों का कहना है कि उस वक्त जब इंदिरा गांधी गोड्डा के सिकटिया में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचीं थीं, तो आसपास के करीब 50 से अधिक गांव के लोगों के अलावा विभिन्न स्थानों से स्टेट बस सेवा से लोग भरभर कर गोड्डा पहुंचे थे. दिन भर भागलपुर-गोड्डा मुख्य मार्ग पर लोगों की कतार लगी हुई थी. भीड़ उत्साहित होकर सिकटिया की ओर जा रही थी. लोगों का कहना है कि इंदिरा गांधी की सभा में जुटी भीड़ का लाभ उम्मीदवार को नही मिल पाया था. इंदिरा गांधी के भाषण के दौरान कुछ तकनीकी इश्यू की वजह से उन्हें अपना भाषण संक्षिप्त में ही पूरा कर जाना पड़ा था. उस वक्त भाजपा की ओर से लोकसभा उम्मीदवार जगदंबी प्रसाद यादव मैदान में थे. सभा के बावजूद फायदा भाजपा प्रत्याशी को मिली थी. हालांकि इस 47 वर्ष के दौरान गोड्डा के विकास में जमीन व आसमान का अंतर है. आसपास पहले विरल आबादी थी, मगर आज क्षेत्र किसी बड़े बाजार से कम नहीं है. कई बड़े संस्थान भी क्षेत्र में है.
संबंधित खबर
और खबरें