शत-प्रतिशत मतदान को लेकर साइकिल से लतीफ ने किया जनसंपर्क

तीनों विधानसभा क्षेत्र में लोगों को नशामुक्त माहौल में मतदान के लिए किया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 11:25 PM
an image

नशा मुक्ति को लगातार दस वर्षों से जुनून के साथ काम कर रहे लतीफ अंसारी ने विस चुनाव को लेकर नश्गाा मुक्ति एवं लोगों के बीच शत-प्रतिशत मतदान करने को लेकर जागयकता अभियान चलाया गया. क्रम में तीन दिनों के कार्यक्रम का समापन किया. श्री अंसारी 15 नवंबर से आरंभ अभियान का समापन रविवार को महागामा में ग्रामीणों के अलावा युवाओं से बात करने के बाद संपन्न किया. इस दौरान नशा मुक्ति को लेकर श्री अंसारी ने साइकिल से गांव-गांव घूमते हुए बताया कि अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में नशाखोरी के कारण आपसी लड़ाई आम बात है. चुनाव के दिन नशाखोरी के कारण आपसी तकरार की वजह से भी शत-प्रतिशत मतदान नहीं हो पाता है. कहीं-कहीं हिंसक झड़पें भी हो जाती है. जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में लोगों को नशामुक्त माहौल में शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूकता अभियान पोड़ैयाहाट विधानसभा के लुतीपाथर, परसोती, संझर, नुनबट्टा, कंदवा, लाठीबाड़ी, झपनीबांध, रघुनाथपुर, हाथी हरियारी एवं भटौंधाहाट में लोगों को जागरूक किया. गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के बैलारी, नोनमाटी, नेमोतरी एवं जमनी गांव के लोगों को जागरूक किया गया. महागामा विधानसभा क्षेत्र के तेतरिया, बलिया, महागामा, ऊर्जा नगर, डकैता, गुदिया, करनू, दुर्गापुर, मनियामोर, गोविंदपुर व मोहनपुर के लोगों के बीच अपनी बातों को रखा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version