14वां व 15वां राउंड दीपिका के लिए साबित हुआ निर्णायक

महागामा में महागठबंधन को 13वें राउंड तक भाजपा प्रत्याशी से मिलती रही टक्कर

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 11:28 PM
an image

गोड्डा जिले के महागामा विस सीट पर भी शुरूआती समय में मुकाबला रोमांचक रहा. मतगणना के शुरूआती रुझानों में कुछ मतों से ही भाजपा से कांग्रेस आगे रही. मतगणना के शुरूआती रूझान में कांग्रेस ने भाजपा पर 1351 मतों के अंतर से बढ़त बनायी. दूसरे व तीसरे राउंड में 3084 और 3286 मतों के अंतर से कांग्रेस आगे रही. लेकिन चौथे व पांचवें राउंड में यह बढ़त घट गया. चौथे व पांचवें राउंड में कांग्रेस मात्र 1025 और 1047 वोटों से आगे रही. यहां पर कांग्रेस की बढ़त कम हो गयी. छठे राउंड में तो मात्र 78 वोटों की बढ़त कांग्रेस ने भाजपा पर बनायी. सातवें राउंड में बढ़त फिर बढ़ा, लेकिन आठवें व 9वें राउंड में भी कम हो गया. बढ़त घटने व बढ़ने का दौर 13वें राउंड तक चलता रहा. हालांकि सभी राउंड में कांग्रेस ने ही बढ़त बनायी. लेकिन 14वें व 15वें राउंड से कांग्रेस को निर्णायक बढ़त मिलना शुरू हो गया. इन दोनों राउंड में कांग्रेस ने भाजपा पर क्रमश: 8 हजार वोटों की बढत बनायी. 16वें व 17वें राउंड मेें यह बढ़त और भी बढा. 17वें राउंड में कांग्रेस ने भाजपा पर 13544 मतों की बढ़त बनायी. जबकि 18वें व 19वें में यह बढ़त 17548 हो गया. 19वें एवं 20वें राउंड में बढ़त 20 हजार के समीप पहुंच गया. अंतत: दीपिका पांडेय सिंह को महागामा के सभी 22-23 राउंड में निर्णायक बढ़त मिल गयी और दूसरी बार दीपिका पांडेय सिंह महागामा विधायक का ताज अपने नाम कर लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version