गोड्डा में सर्पदंश से तीन मासूमों की मौत, अंधविश्वास बना जानलेवा

सैदापुर में सर्पदंश से सगे भाई-बहन की एक घंटे के अंतराल पर गयी जान

By SANJEET KUMAR | July 6, 2025 12:13 AM
feature

गोड्डा जिले में शुक्रवार की रात सर्पदंश की तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य का इलाज चल रहा है. इनमें दो सगे भाई-बहन की एक घंटे के अंतराल पर मौत ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया. घटनाओं में झाड़-फूंक पर विश्वास करने की प्रवृत्ति के कारण बच्चों को समय पर चिकित्सकीय सहायता नहीं मिल सकी, जिससे जान नहीं बच पायी. मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड अंतर्गत सैदापुर गांव में शुक्रवार की रात जहरीले सांप के काटने से सगे भाई-बहन की मौत हो गयी. मृत बच्चों की पहचान 11 वर्षीय आदित्य कुमार एवं 13 वर्षीय स्तुति कुमारी, पिता हीरालाल राउत के रूप में हुई है. घटना रात लगभग 10-11 बजे के बीच की है, जब दोनों बच्चे अपने घर में सोये हुए थे. इसी दौरान किसी विषैले सांप ने पहले आदित्य को डंसा. परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूंक कराने ले गये. इसी बीच जब वे घर लौटे, तो देखा कि बड़ी बेटी स्तुति के मुंह से झाग निकल रहा है. तुरंत उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. करीब एक घंटे तक चले इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार यदि समय रहते अस्पताल लाया जाता तो बच्ची की जान बच सकती थी. एक साथ बेटे और बेटी की मौत ने माता-पिता को पूरी तरह तोड़ दिया है. अस्पताल परिसर में उनका रो-रोकर बुरा हाल था. गांव में भी मातम छा गया है. आसपास के ग्रामीण और सगे-संबंधी परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे. वहीं दूसरी दर्दनाक घटना पोड़ैयाहाट प्रखंड के निपनिया पंचायत स्थित सुंदरमोड़ गांव के राय टोला में हुई. यहां 12 वर्षीय रौशन कुमार राय, पिता जवाहर राय को सर्प ने डंस लिया. इस मामले में भी परिवार वालों ने पहले झाड़-फूंक का सहारा लिया. इलाज में देरी के कारण रौशन की भी मौत हो गयी. मृतक के पिता मजदूरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं. बेटे की मौत की सूचना मिलते ही वे गांव के लिए रवाना हो गये हैं.

गोड्डा सांसद हुए भावुक, सर्पदंश से मृत बच्चों के परिजनों को दी 50 हजार की सहायता राशि

बंका के बाबू और अमलो की रेखा को भी सांप ने डंसा, चल रहा इलाज

शनिवार को जिले में सर्पदंश की घटनाएं लगातार हुईं. बंका गांव के राय टोला निवासी बाबू राय और अमलो गांव की रेखा देवी, पति गोपाल यादव भी विषैले सांप के डंस का शिकार हो गये. दोनों को त्वरित उपचार के लिए गोड्डा सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाबू राय सुबह स्नान के बाद घर के पूजा घर की सफाई कर रहे थे, तभी अचानक एक विषैले सांप ने डंस लिया. परिजनों ने बिना समय गंवाये उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने एंटी स्नेक वेनम का इंजेक्शन देकर प्राथमिक उपचार शुरू किया. इधर, अमलो गांव की रेखा देवी खेत में मूंग की फसल देखने गयी थीं. उसी दौरान करैत सांप ने डंस लिया. परिजनों द्वारा उन्हें भी तत्काल गोड्डा सदर अस्पताल लाया गया. दोनों मरीजों का इलाज चल रहा है और खबर लिखे जाने तक उनकी स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. चिकित्सकों की मानें तो बरसात के मौसम में सांपों की सक्रियता बढ़ जाती है. इसलिए खेतों, बगीचों या घर की सफाई के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.

झाड़-फूंक के चक्कर में जा रही जानें, समय पर इलाज से बच सकती है जिंदगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version