बसंतपुर गांव, मोतिया ओपी क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. टोटो चालक हीरा मंडल की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी. घटना उस समय हुई जब वह अपने टोटो को चार्ज पर लगा रहा था. परिजनों के अनुसार, चार्जिंग के दौरान किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते टोटो में करंट आ गया. जैसे ही हीरा मंडल टोटो के संपर्क में आया, उसे जोरदार झटका लगा और वह वहीं गिर पड़ा. परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार, उसकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो चुकी थी. ग्रामीणों ने बताया कि चार्जिंग के दौरान टोटो का तार संभवतः पूरी तरह वाहन के संपर्क में आ गया था, जिससे करंट पूरे टोटो में फैल गया. हीरा मंडल अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है. परिवार का कहना है कि बच्चों के भविष्य को लेकर वे बेहद चिंतित हैं. घटना की सूचना मोतिया ओपी पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. गांव में इस दुर्घटना से शोक की लहर है.
संबंधित खबर
और खबरें