राजाभिट्ठा थाना अंतर्गत भदरिया गांव में ग्रामीणों ने एएसआइ रामलाल टुडू एवं उनके महिला मित्र को 27 घंटे तक बंधक बना कर रखा. इन दोनों को ग्रामीणों से छुड़ाने के लिए बुधवार की सुबह ही पुलिस पहुंच गयी थी. पूरे दिन एएसआइ को छुड़ाने का प्रयास करती रही. करीब 27 घंटे बाद भारी भरकम जुर्माना के बाद एएसआइ व उनके महिला मित्र को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया गया. इस दौरान पथरगामा इंस्पेक्टर सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही. ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को लगभग रात 11:00 बजे एएसआइ अपनी बाइक (जेएच 17 भी 5165) को गांव के बगल की झाड़ी के पास खड़ी कर महिला मित्र के घर गये. ग्रामीणों ने देर रात अनजान बाइक देख उसके मालिक की खोजबीन शुरू की. कुछ देर के बाद एएसआइ महिला मित्र के घर से निकले. उसके बाद ग्रामीणों ने रात लगभग 12:00 बजे एएसआइ एवं महिला मित्र को बंधक लिया और उन दोनों को रस्सी से बांध दिया. बुधवार की सुबह गांव में बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्र में उन्हें रखा गया.
संबंधित खबर
और खबरें