बोआरीजोर में एएसआइ को ग्रामीणों ने 27 घंटे तक बनाया बंधक, दो लाख रुपये जुर्माना देने के बाद छोड़ा

राजाभिट्ठा के भदरिया गांव की घटना, महिला मित्र से मिलने गये थे एएसआइ

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 12:02 AM
an image

राजाभिट्ठा थाना अंतर्गत भदरिया गांव में ग्रामीणों ने एएसआइ रामलाल टुडू एवं उनके महिला मित्र को 27 घंटे तक बंधक बना कर रखा. इन दोनों को ग्रामीणों से छुड़ाने के लिए बुधवार की सुबह ही पुलिस पहुंच गयी थी. पूरे दिन एएसआइ को छुड़ाने का प्रयास करती रही. करीब 27 घंटे बाद भारी भरकम जुर्माना के बाद एएसआइ व उनके महिला मित्र को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया गया. इस दौरान पथरगामा इंस्पेक्टर सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही. ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को लगभग रात 11:00 बजे एएसआइ अपनी बाइक (जेएच 17 भी 5165) को गांव के बगल की झाड़ी के पास खड़ी कर महिला मित्र के घर गये. ग्रामीणों ने देर रात अनजान बाइक देख उसके मालिक की खोजबीन शुरू की. कुछ देर के बाद एएसआइ महिला मित्र के घर से निकले. उसके बाद ग्रामीणों ने रात लगभग 12:00 बजे एएसआइ एवं महिला मित्र को बंधक लिया और उन दोनों को रस्सी से बांध दिया. बुधवार की सुबह गांव में बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्र में उन्हें रखा गया.

पंचायती में समझौता के बाद दोनों को किया गया मुक्त :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version