महागामा नगर पंचायत महागामा के सभागार में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मास्टर ट्रेनर मनीष कुमार द्वारा नगर पंचायत महागामा के कर्मी एवं सफाई कर्मियों को नशे से संबंधित पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गयी. इसके अलावे नशे से मुक्ति के उपाय, पुनर्वास केंद्रों की भूमिका और समाज की भागीदारी आदि विषयों पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने नशा नहीं करने व समाज को नशा मुक्त बनाने की शपथ दिलायी गयी. मौके पर नगर पंचायत कार्यालय कर्मी व सफाई कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें