मिट्टी जांच करा कर सब्जी की खेती की मिली जानकारी

सदर प्रखंड स्थित एग्री क्लिनिक में प्रखंडस्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2025 7:43 PM
an image

प्रतिनिधि, गोड्डा सदर प्रखंड स्थित एग्री क्लिनिक में प्रखंडस्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया गया. इसमें कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) के वैज्ञानिक हेमकांत कुमार चौरसिया ने किसानों को सब्जी और प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार ने किसान क्रेडिट कार्ड की उपयोगिता बताते हुए किसानों से इसका लाभ लेने की अपील की. वहीं, कृषि विभाग के शशिकांत कुमार ने मिट्टी जांच के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि इससे उर्वरकों का संतुलित एवं लाभकारी उपयोग संभव हो सकेगा. वैज्ञानिकों ने मिट्टी जांच को हर हाल में आवश्यक बताया. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी संजीव कुमार ने पशुपालन विभाग की योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम में कृषक अध्यक्ष राम महामारीका, कृषक मित्र, सहायक प्रखंड समन्वयक कुमार अनुराग व लालू यादव भी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version