मिल्लत कॉलेज, परसा में नयी शिक्षा नीति 2020 को लेकर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला सह काउंसलिंग सत्र का समापन बुधवार को संपन्न हुआ. समापन दिवस पर विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार एनईपी 2020 में किए गए हालिया परिवर्तनों को लेकर विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. तुषार कांत ने की, जबकि संचालन डॉ. मो. जाबेद ने किया. मुख्य वक्ता के रूप में अंग्रेजी विभागाध्यक्ष एवं एनईपी 2020 के नोडल अधिकारी प्रो. अशरफ करीम ने फोर-ईयर अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में किये गये अहम बदलावों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूर्व में माइनर कहे जाने वाले विषय अब एसोसिएटेड कोर/वोकेशनल में शामिल कर दिये गये हैं. डॉ. अभिमन्यु ने विषय संयोजन की बारीकियों को साझा किया, जबकि डॉ. ब्रह्मनाथ ने एडमिशन व एग्जिट के प्रावधानों को विस्तार से बताया. प्रो. विकास मुंडा ने एनईपी में लागू की गयी क्रेडिट प्रणाली की जानकारी दी. समापन भाषण में प्राचार्य डॉ. तुषार कांत ने एनईपी 2020 की रोजगारपरकता, प्रासंगिकता और छात्रों के भविष्य में इसके लाभों पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया. धन्यवाद ज्ञापन प्रो. नसीम ने किया. इस अवसर पर शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी जैसे मो. अब्दुल्ला, मो. नदीम, मो. खालिद, शशि सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें