महागामा प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय डलावर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एमडीए-आईडीए कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. एमपीडब्ल्यू मुकेश कुमार ने छात्रों व शिक्षकों को बताया कि यह अभियान 10 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान छात्रों को फाइलेरिया से बचाव संबंधी वीडियो दिखाए गए और दवा सेवन के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम में साफ-सफाई और व्यक्तिगत स्वच्छता बनाये रखने के महत्व पर भी बल दिया गया. छात्रों से अपील की गयी कि वे इन जानकारियों को अपने परिवार व पड़ोसियों तक पहुंचाएं और दवा का सेवन अवश्य करें, जिससे यह रोग जड़ से समाप्त हो सके.
संबंधित खबर
और खबरें