पंचायत उन्नति सूचकांक विषयक एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

ग्राम पंचायतों के प्रदर्शन मूल्यांकन और पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से दी गयी जानकारी

By SANJEET KUMAR | August 1, 2025 11:10 PM
an image

पोड़ैयाहाट प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को पंचायत उन्नति सूचकांक (पीएआई) विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी. कार्यशाला में उपस्थित मुखिया, पंचायत सचिव, जल सहिया और एएनएम को प्रशिक्षकों द्वारा विस्तारपूर्वक पीएआई की उपयोगिता और इसके महत्व की जानकारी दी गयी. बताया गया कि पंचायत उन्नति सूचकांक ग्राम पंचायतों के प्रदर्शन को मापने, मूल्यांकन करने और सुधारने का एक महत्वपूर्ण उपकरण है, जो पंचायतों को 147 विकासात्मक संकेतकों के आधार पर आकलन करने का अवसर प्रदान करता है. पीएआई से न केवल पंचायतों को अपनी ताकत और कमजोरियों की पहचान करने में मदद मिलती है, बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही भी बढ़ती है. इससे स्थानीय समुदाय को अपनी पंचायतों के कार्यों की जानकारी मिलती है, जिससे वे स्थानीय शासन में सक्रिय भागीदारी निभा सकते हैं. यह सूचकांक पंचायतों को विकास के अंतराल को पहचानने, संसाधनों के प्रभावी आवंटन और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में भी सहायक है. कार्यशाला में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी राजीव कुमार चौधरी सहित प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सचिव, एएनएम व जल सहिया उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version