पथरगामा में कुल देवता बलभद्र भगवान की हुई पूजा-अर्चना

समाज की रूढ़िवादिता को तोड़ कर समाज में बदलाव लाना जरूरी

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 11:59 PM
an image

ब्याहुत धर्मशाला में रविवार को ब्याहुत समाज के कुल देवता भगवान बलभद्र के पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस उपलक्ष्य पर विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. पंडित अशोक पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान बलभद्र का पूजन कार्य संपादित कराया. यजमान के रूप में रविशंकर भगत शामिल थे. पूजन के पश्चात समाज के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम सह विचार गोष्ठी का उद्घाटन गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इससे पूर्व व्याहुत समाज के शिवकुमार भगत, अध्यक्ष प्रमोद भगत, राजकुमार भगत ने विधायक को फूल माला पहनाते हुए व बुके देकर सम्मानित किया. अपने संबोधन में विधायक अमित मंडल ने कहा कि वही समाज आगे बढ़ सकता है जो समाज रूढ़िवादिता को तोड़ कर समाज में बदलाव के साथ आगे बढ़ता है. ऐसा समाज कभी नहीं पिछड़ता है. उन्होंने समाज के चौहुमूखी विकास के लिए शिक्षा की बातों पर जोर दिया. कहा कि शिक्षा समाज को आगे बढ़ाता है. कहा कि बच्चे पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और समाज में बदलाव लाएंगे. विधायक ने समाज को संगठित होने की बातों पर भी बल दिया. इधर विचार गोष्ठी में रामजी भगत, शिवकुमार भगत, पूर्व प्रमुख अजय भगत, सियाराम भगत, भागवत भगत, बेचन भगत आदि ने समाज की मजबूती एवं उत्थान के मुद्दे पर अपने अपने विचार व्यक्त किए. इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए मनमोहक प्रस्तुति पेश की. मंच संचालन मनोज भगत ने किया. इस मौके पर गोपाल भगत, नंदू भगत, अशोक भगत, डॉ डोमन भगत, दीपनारायण भगत, शेखर भगत, वीरेंद्र भगत, प्रदीप भगत, रंजीत भगत, आर के भगत, कटकुन भगत समेत बड़ी संख्या में समाज के महिला, पुरुष, बच्चे मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version