महागामा प्रखंड क्षेत्र में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. इस दौरान लोगों ने ठंड के बीच सुबह स्नान कर दुर्गा मंदिर, बिषहरी मंदिर, शिव मंदिर, हनुमान मंदिर में गुड़ तिल का लड्डू सहित अन्य पूजन सामग्री चढ़ाया. मकर संक्रांति को लेकर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही. वहीं शाम में विभिन्न मंदिरों में लोगों ने आरती पूजन में शामिल होकर भगवान का दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की. संक्रांति पर लोगों ने तिल, गुड़, चावल और अन्न का दान किया. इस अवसर पर लोगों ने अपने-अपने घरों में दही, चुड़ा, तिलकुट, खिचड़ी का सेवन कर उत्साह पूर्वक पर्व मनाया. मकर संक्रांति पर बच्चों और युवाओं ने जमकर पतंग बाजी का आनंद लिया.
संबंधित खबर
और खबरें