पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत खरकचिया पंचायत में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा एक दिवसीय जन सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को विभिन्न वित्तीय योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें आर्थिक रूप से जागरूक और सशक्त बनाना था. साथ ही शिविर में खाता धारकों का री-केवाईसी भी किया गया. इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. भारतीय रिज़र्व बैंक, रांची से आये प्रबंधक कुमार गौरव ने बैंकिंग फ्रॉड, साइबर सुरक्षा और धोखाधड़ी से बचाव के उपायों पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए और सतर्क रहने की सलाह दी. कार्यक्रम में एलडीएम गोड्डा चंदन कुमार चौहान, वरिष्ठ प्रबंधक राकेश कुमार, शाखा प्रबंधक महुआ घोष, फील्ड ऑफिसर राकेश कुमार, एफएलसी काउंसलर विश्वजीत दत्ता, रविकांत झा एवं पंचायत मुखिया मोहम्मद कमालुद्दीन अंसारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. शिविर में महिला और पुरुष दोनों की सहभागिता उत्साहजनक रही। ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं में सक्रिय भागीदारी निभाकर कार्यक्रम को सफल बनाया.
संबंधित खबर
और खबरें