Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: इन 2 सीटों पर महिलाओं के हाथ लगी मायूसी, आज तक बड़े दलों ने नहीं दिया टिकट
गोड्डा और पौड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र से आज तक कांग्रेस और बीजेपी ने महिलाओं को टिकट नहीं दिया है. इन दोनों सीट पर शुरू से ही पुरुष प्रत्याशियों को ही मैदान में उतारा गया है.
By Kunal Kishore | October 23, 2024 1:28 PM
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav, नीरभ किशोर : गोड्डा जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र है गोड्डा, पोड़ैयाहाट और महागामा. इसमें गोड्डा और पोड़ैयाहाट ऐसी विधानसभा सीट हैं, जहां आज तक राष्ट्रीय पर्टियों ने महिला उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है. हालांकि कांग्रेस ने महागामा से दीपिका पांडेय सिंह को उम्मीदवार बनाया और वो जीतीं भी. लेकिन न ही भाजपा और न ही कांग्रेस ने गोड्डा और पोड़ैयाहाट में महिलाओं को टिकट में प्राथमिकता दी है.
राष्ट्रीय दलों ने हमेशा पुरुषों पर जताया विश्वास
इन दोनों सीट पर शुरू से ही पुरुष प्रत्याशियों को ही मैदान में उतारा गया है. 2024 के चुनाव में भी अब तक जो टिकट की घोषणा हुई है. उसमें भी अभी तक सिर्फ कांग्रेस ने ही महागामा से महिला को टिकट दिया है. शेष कहीं भी किसी राजनीतिक दल ने आधी आबादी के नेतृत्व पर भरोसा नहीं जताया है.
राजद और एनसीपी ने एक बार दिया था महिला को टिकट
वहीं राजद ने पोड़ैयाहाट और एनसीपी ने गोड्डा सीट से महिला को टिकट देकर इस मिथक को तोड़ना का काम किया. पोड़ैयाहाट में राजद ने 2009 के विधान सभा चुनाव में बुनिया देवी को टिकट दिया था, उन्हें 2664 वोट ही मिले थे. जबकि उनके चुनाव में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सभा को संबोधित करने आये थे.इसी तरह गोड्डा विधान सभा से एनसीपी शरद पवार की पार्टी से 2019 में चुनाव लड़ने वाली बबीता आनंद को करीब 1000 वोट मिला था.
जिला परिषद की अध्यक्ष बनीं हैं महिला
गोड्डा विधानसभा में भी किसी भी राजनीतिक दल का आधी आबादी को राजनीतिक शक्ति देने पर ध्यान नहीं है. शायद यही कारण है कि आज तक इस क्षेत्र महिला नेत्री ऊभर कर सामने नहीं आ पायी हैं. यहां की महिला शक्ति को राजनीति में आगे बढ़ाने का काम न राष्ट्रीय दलों ने किया और न ही क्षेत्रीय दलों ने. क्योंकि आगे बढ़ाया जाता तो जिला परिषद अध्यक्ष की तरह इस क्षेत्र से महिला विधायक भी चुनी जा सकती थी. ज्ञात हो कि गोड्डा जिले की जिला परिषद अध्यक्ष महिला ही हैं.
अरसे बाद कांग्रेस ने दिया टिकट और महागामा से जीतीं महिला विधायक
महागामा विधानसभा धनी है. लंबे अरसे बाद ही सही 2019 में कांग्रेस ने महागामा से दीपिका पांडेय सिंह को प्रत्याशी बनाया, वो जीतीं भी और मंत्री भी बनीं. बड़े राजनीतिक दल ने महिला शक्ति पर भरोसा जताया और टिकट दिया. हालांकि महागामा विधायक का पॉलिटिकल बैकग्राउंड रहा है. इसलिए उन्हें कांग्रेस ने ब्रेक दिया और उन्होंने जीत हासिल की.
गोड्डा जिले में 4 लाख 69 हजार 475 महिला वोटर
आंकड़ों की बात करें तो गोड्डा जिले के तीन विधानसभा में तकरीबन 4 लाख 69 हजार 475 महिला वोटर हैं, जबकि पुरुष वोटरों की संख्या 4 लाख 94 हजार 334 है. पोड़ैयाहाट विधानसभा में कुल 3 लाख 15 हजार 993 वोटर हैं. इनमें पुरुष 1 लाख 60 हजार 124 व महिला वोटर 1 लाख 55 हजार 867 हैं. इतने वोटरों की संख्या होने के बावजूद उन्हें उनका राजनीतिक हक नहीं मिल पा रहा है.
यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .